इन्वेस्टर्स समिट यूपी को विकसित राज्य बनाने में करेगी मदद-तोमर

इन्वेस्टर्स समिट यूपी को विकसित राज्य बनाने में करेगी मदद-तोमर

मुजफ्फरनगर जनपद के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा है कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट उ0प्र0 को नये भारत का एक विकसित राज्य बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी। इस निवेश महाकुम्भ से प्रदेश वासियो को औद्योगिक निवेश विकास और युवाओ को रोजगार की प्राप्ति होगी। इस निवेश महाकुम्भ में उ0प्र0 को 33 लाख 50 हजार करोड रु के निवेश होगी। 93 लाख 80 हजार नौजवानो को नौकरी और रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराने में सफल होगी। मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन मे उ0प्र0 बिजली आपूर्ति को सूचारु किया गया।

शुक्रवार को मुख्य योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 सोमेन्द्र तौमर ने यूपी ग्लोबर इन्वेस्टर समिट 2023 के संबन्ध में प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए समिट में हुए एम ओ यू की बाबत मीडिया कर्मियों को जानकारी दी।

विकास भवन सभागार में संपन्न की प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि यूपी इन्वेस्टर समिट इस निवेश महाकुम्भ में उ0प्र0 को 33 लाख 50 हजार करोड रु के निवेश होगा। 93 लाख 80 हजार नौजवानो को नौकरी और रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराने में सफल होगे। मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन मे उ0प्र0 बिजली आपूर्ति को सूचारु किया गया। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट उ0प्र0 को नये भारत का एक विकसित राज्य बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी।

उन्होंने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में 1742 करोड रु का निवेश होगा, नौजवानो को 17322 रोजगार प्राप्त होगे। उ0प्र0 की छवी एक अच्छे रुप में की जा रही है, जिससे इन्वेस्टर विदेशो से निवेश करने के लिये उ0प्र0 में आ रहे है। उ0प्र0 को 33 लाख 50 हजार करोड रु के निवेश होगा, जिसमें 14 लाख 81 हजार 108 करोड रु जिसका हमारे पश्चिमी क्षेत्र मे लगभग 45 प्रतिशत है। पूर्वाचल में 9 लाख 54 हजार 492 करोड तथा बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिये 4 लाख 27 हजार 873 करोड रु निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है।

ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि हमारी सरकार गरीबो की सरकार है, जो योजनाएं चलाई जा रही है पात्र लाभार्थियो तक पहुचाई जायेगी, चाहे जनपद में गन्ना भुगतान की शिकायतो को दूर किया गया, विद्युत की समस्या का भी समाधान किया जा रहा है। हमारी सरकार किसानो के साथ खडी है। उन्होंने बताया कि जनपद में भू-माफिया जैसे लोगो पर भी कार्यवाही की जा रही है और हमारी सरकार ने जो घोषणा पत्र में वादे किये गये थे उनको लागू किया जायेगा। प्रभारी मंत्री द्वारा स्वंय सहायता समूह के द्वारा लगाये गये स्टालो का भी निरीक्षण किया गया, और उनसे जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर बिजनौर से पूर्व सांसद कुवर भारतेन्दु, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top