जांच हुई तेज- PCS ज्योति मौर्य को देना पड़ेगा 33 करोड़ का हिसाब

जांच हुई तेज- PCS ज्योति मौर्य को देना पड़ेगा 33 करोड़ का हिसाब

प्रयागराज। होमगार्ड कमांडेंट के साथ दोस्ती के बाद अपने पति से तलाक लेकर उसके साथ घर बसाने की मंशा पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य पर अब भारी पड़ती जा रही है। पीसीएस अफसर के पति की ओर से ज्योति मौर्य के ऊपर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपी की जांच का सिलसिला शुरू हो गया है। पीसीएस अफसर को बयान देने के लिए प्रयागराज बुलाया गया है। होमगार्ड कमांडेंट के साथ प्रेम की पेंग बढ़ाने वाली पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपी की जांच तेज हो गई है। बरेली के शुगर मिल में जनरल मैनेजर का काम देखने वाली पीसीएस ज्योति मौर्य को भ्रष्टाचार के आरोपी के सिलसिले में बयान देने के लिए अब प्रयागराज बुलाया गया है।

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जल्दी ही ज्योति मौर्य का बयान दर्ज किया जाएगा। इस दौरान अपनाई जाने वाली समूची प्रक्रिया की जांच में लगी टीम द्वारा वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। पीसीएस ज्योति मौर्य के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले आलोक मौर्य को भी अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजकर बुलावा भेजा गया है। भ्रष्टाचार की आरोपी पीसीएस ज्योति मौर्य की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने कमिश्नर विजय विश्वास पंत की नियुक्ति की है। उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ के पंचायत राज विभाग में सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य का अपनी पत्नी पीसीएस अफसर बनी ज्योति मौर्य के साथ तलाक का मामला अदालत में चल रहा है।


ज्योति मौर्य ने अपने पति आलोक मौर्य समेत पूरे परिवार पर दहेज उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दूसरी तरफ पीसीएस अफसर के पति आलोक मौर्य ने शासन को शिकायत करते हुए अपनी पत्नी के एसडीएम पद पर रहते हुए ज्योति मौर्य के ऊपर करोड़ का लेनदेन अवैध रूप से किए जाने के आरोप लगाए हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद शासन की ओर से जांच शुरू कराई गई है। गठित की गई जांच कमेटी पीसीएस अफसर के आधा दर्जन बैंक खातों की डिटेल खंगालते हुए लेनदेन के स्रोत का पता लगा रही है।

epmty
epmty
Top