किसानों को लेकर खुफिया इनपुट ने बढाई दिल्ली पुलिस की टेंशन

किसानों को लेकर खुफिया इनपुट ने बढाई दिल्ली पुलिस की टेंशन

नई दिल्ली। फसलों के एमएसपी समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच का ऐलान करने के बाद इसकी तैयारी करने में जुटे किसानों को लेकर खुफिया विभाग की ओर से दिए गए इनपुट ने दिल्ली पुलिस की टेंशन को बढ़ा दिया है। जिसके चलते अलर्ट हुई पुलिस ने दिल्ली की चारों तरफ से निगरानी व्यवस्था को और अधिक कड़ा करते हुए किसानों को राजधानी में नहीं घुसने देने की तैयारी कर ली है।

रविवार को दिल्ली पुलिस को खुफिया विभाग की ओर से दिए गए इनपुट में बताया गया है कि अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा किए गए दिल्ली कूच के ऐलान के अंतर्गत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल और कर्नाटक से 2000 ट्रैक्टरों पर सवार होकर तकरीबन 20000 किसान राजधानी दिल्ली में घुसने का प्रयास कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस को इस बात की भी आशंका जताई गई है कि किसानों के बहाने असामाजिक तत्व दिल्ली में घुसकर प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के साथ माहौल को भी खराब कर सकते हैं।

खुफिया इनपुट में इस बात की भी आशंका जताई गई है कि ट्रैक्टरों के अलावा राजधानी दिल्ली में घुसने के लिए किसान कार, दो पहिया वाहन, मेट्रो ट्रेन या बसों का भी इस्तेमाल कर सकें, जिससे दिल्ली पुलिस को चकमा देकर राजधानी में पहुंचा जा सके। दिल्ली में घुसने के बाद किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर प्रदर्शन कर सकते हैं।

खुफिया विभाग से मिले इस इनपुट के बाद राजधानी पुलिस को अलर्ट मोड पर रखते हुए राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top