मरीजों को देने के बजाय सड़क किनारे फेंककर ठिकाने लगाई दवाइयां

मरीजों को देने के बजाय सड़क किनारे फेंककर ठिकाने लगाई दवाइयां

देहरादून। हरिद्वार- देहरादून नेशनल हाईवे पर भारी संख्या में अंग्रेजी दवाइयां सड़क किनारे पड़ी मिलने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सड़क किनारे फैकी गई दवाइयां एक्सपायर होना बताई जा रही है। नागरिकों का कहना है कि यदि यह दवाइयां समय पर मरीजों को दे दी गई होती तो इन्हें एक्सपायर होने के बाद सड़क पर फेंककर ठिकाने लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। बरामद हुई दवाइयों पर यूपी सरकार की मोहर होना बताई जा रही है।

बृहस्पतिवार को हरिद्वार देहरादून नेशनल हाईवे पर लच्छीवाला मणि माई मंदिर के पास जंगलों में अंग्रेजी दवाइयों का बड़ा जखीरा पड़ा मिलने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से सनसनी फैल गई।

बरामद हुई दवाइयों पर उत्तर प्रदेश सरकार की मोहर लगी हुई है। सामाजिक कार्यकर्ता और चकराता निवासी रस्टी सिंह ने बताया है कि जिस स्थान पर यह अंग्रेजी दवाइयां पढ़ी हुई मिली है, पिछले साल भी इसी तरह की दवाइयां यहां पर पड़ी हुई मिली थी। जिसकी शिकायत उन्होंने विभागीय अधिकारियों से की थी। रस्टी सिंह का कहना है कि जंगल में पड़ी दवाइयों को यदि वन्यजीव खा लेंगे तो उन्हें नुकसान पहुंच सकता है।

epmty
epmty
Top