किन्नरों की गाड़ी रोकना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी- हंगामा कर काटा बवाल

किन्नरों की गाड़ी रोकना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी- हंगामा कर काटा बवाल

औरैया। टोल प्लाजा पर चैकिंग कर रहे ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने जब गाड़ी में सवार होकर किन्नरों को जब सीट बैल्ट नही बांधने पर रोक लिया तो उन्होंने तालियां बजाकर हंगामा करते हुए आसमान सिर पर उठा लिया। इंस्पेक्टर ने सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो वायरल कर अब लोगों से पूछा है कि आप ही बताएं इस मामले में क्या किया जाए?

दरअसल अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अनंतराम टोल प्लाजा पर शनिवार को ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान कार में सवार होकर जा रहे किन्नरों को जब सीट बेल्ट नहीं पहनने पर कानून का पाठ पढ़ाने को रोका गया तो किन्नरों ने गाड़ी से उतरते ही हंगामा काटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस मामले का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। अब ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने भी यह वीडियो इंस्टाग्राम एवं यूट्यूब चैनल पर वायरल करते हुए लोगों से यातायात के नियमों के पालन के प्रति चेकिंग को लेकर रोके गये किन्नरों के हंगामे के संबंध में उनकी राय मांगी है।

epmty
epmty
Top