पड़ी महंगाई की बड़ी मार- सीमेंट के दाम बढ़ने से मकान बनाना हुआ दुश्वार

पड़ी महंगाई की बड़ी मार- सीमेंट के दाम बढ़ने से मकान बनाना हुआ दुश्वार

नई दिल्ली। सीमेंट का उत्पादन करने वाली कंपनियों ने 10 प्रति बैग के दामों की बढ़ोतरी करते हुए मकान बनाने का सपना देख रहे लोगों के दिलों पर कुठाराघात किया है। इस बढ़ोतरी के बाद निश्चित रूप से मकान बनाना महंगा हो जाएगा।

मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में सीमेंट का निर्माण और आपूर्ति करने वाली अल्ट्राटेक, अंबुजा और एसीसी कंपनी ने अपने सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। सीमेंट का उत्पादन और उसकी बिक्री करने वाली तीनों ही कंपनियों ने अपने सीमेंट के दामों में 10 रूपये प्रति बैग की बढ़ोतरी की है।

सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद अब मकान बनाने का सपना देख रहे आम लोगों पर अतिरिक्त बोझा पड़ेगा। जानकारी मिल रही है कि अगले कुछ दिनों के भीतर सीमेंट कंपनियों द्वारा 5 रूपये प्रति बैग की ओर बढ़ोतरी किए जाने की योजना बनाई जा रही है। राज्य में एसीसी सीमेंट के दाम 430 रुपए से बढ़कर 440 रुपए हो गए हैं। जबकि एसीसी गोल्ड के दाम 10 रूपये बढ़कर 470 के बजाय अब 480 रुपए का बैग बेचा जा रहा है।

epmty
epmty
Top