लगा महंगाई का तड़का, बच्चे पढ़ाना होगा महंगा- इतने फ़ीसदी बढेगी फीस

लगा महंगाई का तड़का, बच्चे पढ़ाना होगा महंगा- इतने फ़ीसदी बढेगी फीस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में फीस में बढ़ोतरी करने का रास्ता साफ कर दिया गया है। जिसके चलते अब एलकेजी से लेकर कक्षा 12 तक बच्चों को प्राईवेट स्कूल कालेजों में पढ़ाना महंगा होगा। तकरीबन 12 फ़ीसदी तक बच्चों की स्कूली फीस में बढ़ोतरी की जाएगी।

गैर सहायता प्राप्त प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 11.69 फ़ीसदी शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव पर मोहर लगा दी गई है। बृहस्पतिवार की देर रात आयोजित की गई इस बैठक में तय किया गया है कि फीस बढ़ाने की दरें स्कूल अपने स्तर से तय कर सकेंग। स्कूल एसोसिएशन की ओर से दलील दी गई है कि शैक्षणिक सत्र 2018-19 में शासन ने 5 फ़ीसदी शुल्क और 5 फ़ीसदी स्कूल खर्च के अनुपात को जोड़कर स्कूलों की फीस बढ़ाने का निर्णय लिया था। लेकिन कोरोना के बाद सभी वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स अधिक रहने की वजह से प्राइवेट स्कूलों को निर्धारित मानकों से अधिक फीस में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया है कि नवंबर का तो सीपीआई 7 फ़ीसदी से अधिक रहा है ऐसे हालातों में स्कूल एसोसिएशन ने 12 महीने के सीपीआई के औसत 6.69 के आधार पर स्कूलों की फीस बढ़ाने का निर्णय लिया है।

epmty
epmty
Top