उड़न खटोले में सवार महंगाई को लगे पंख- सोना डेढ़ लाख तौले से भी पार

उड़न खटोले में सवार महंगाई को लगे पंख- सोना डेढ़ लाख तौले से भी पार

नई दिल्ली। उड़न खटोले पर सवार होकर लगातार ऊंचाई की तरफ उड़ान भर रही महंगाई ने हालात इस कदर बेहाल कर दिए हैं कि पाकिस्तान के लोगों को 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए डेढ़ लाख रुपए से भी अधिक के दाम चुकाने पड़ रहे हैं।

दरअसल पड़ोसी देश पाकिस्तान में मंहगाई अन्य देशोेें की तरह अपना रंग दिखाते हुए लगातार कहर बरपा रही है। पिछले कुछ समय से गेहूं के आटे और चिकन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोने की बात करें तो गोल्ड की कीमतों ने ऑल टाइम हाई लेवल को टच कर दिया है। एक तोला यानी 10 ग्राम गोल्ड की कीमत एक लाख 88 हजार 600 रूपये तथा 161694 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। बुधवार को ही गोल्ड की कीमतों में 900 रूपये प्रति दस ग्राम तक का इजाफा दर्ज किया गया है। आटे की कीमतें 140 रूपये से लेकर 160 रूपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। आटा मिलों के अलावा थोक कारोबारियों के मुताबिक खुले बाजार में 100 किलो गेहूं की बोरी 12000 रूपये से लेकर साढे बारह हजार रूपये तक बिक रही है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में गेहूं के दाम 10600 रूपये प्रति क्विंटल थे। नवंबर में यह दाम 8300 रूपये प्रति सौ किलो पर टिके हुए थे।

epmty
epmty
Top