बजट से पहले ही महंगाई का तड़का- गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी

बजट से पहले ही महंगाई का तड़का- गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली। संसद में पेश किए जाने वाले बजट से पहले ही देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने महंगाई का तोहफा देते हुए कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा कर दिया है। उधर सरकार ने एटीएफ यानी जेट फ्यूल की कीमत में कटौती करने का ऐलान किया है।

बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट पेश किए जाने से पहले ही देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा कर दिया है। जिसका सीधा प्रभाव लोगों की जिंदगी और जेब पर भी होगा।

संसद में पेश किए जाने वाले अंतरिम बजट से ठीक पहले देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से कमर्शियल कुकिंग गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी करते हुए 14 रुपए का इजाफा कर दिया है ।

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में की गई यह बढ़ोतरी दिल्ली मुंबई समेत पूरे देश में की गई है। राहत की बात यह रही है कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 14 रुपए बढ़कर अब 1769.50 पैसे हो गई है जो पहले 1750 रुपए थी।

epmty
epmty
Top