सीए की सिकासा ब्रांच द्वारा स्टूडेंट को कराया गया इंडस्ट्रियल टूर

सीए की सिकासा ब्रांच द्वारा स्टूडेंट को कराया गया इंडस्ट्रियल टूर

मुज़फ्फरनगर। सीए की सिकासा ब्रांच द्वारा अपने स्टूडेंट को इंडस्ट्रियल टूर पर ले जाया गया। इस बीच मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

गौरतलब है कि सीए की सिकासा ब्रांच, मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 22.06. 2023 को सीए स्टूडेंट का एक इंडस्ट्रियल टूर भोपा रोड स्थित सिल्वरटन पल्प एंड पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड में ले जाया गया l जहां पर सभी सीए स्टूडेंट्स ने पेपर इंडस्ट्री से जुड़ी सभी बातों को ध्यान से सीखा l


मुजफ्फरनगर सीए की सिकासा ब्रांच के चेयरमैन सीए अतुल कुमार अग्रवाल ने बताया मुजफ्फरनगर कि सिकासा ब्रांच द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के इंडस्ट्रियल टूर बच्चों के लिए ऑर्गेनाइज किए जाते हैं जिसके अंतर्गत सीए स्टूडेंट इंडस्ट्री को चलाने के तरीकों को सीखते हैं तथा प्रोडक्शन से संबंधित सभी बारीकियो तथा उन में आने वाली दिक्कतों को भी देखते है l ब्रांच के सेक्रेटरी सीए सुनील कुमार ने बताया कि सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी मिलती है तथा उनका संपूर्ण बौद्धिक विकास होता है l


इंडस्ट्री में चर्चा के लिए आए मुजफ्फरनगर शहर से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास मिशन विभाग के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल द्वारा सभी स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया गया तथा इस प्रकार के इंडस्ट्रियल टूर स्टूडेंट के लिए ऑर्गेनाइज करने पर सीए की सिकासा ब्रांच को धन्यवाद दिया गया l सिल्वर्टन पल्प एंड पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजमेंट राजेश जैन, संजीव जैन, राजीव जैन एवं नवनिर्वाचित डायरेक्टर सीए संस्कृति जैन द्वारा सभी बच्चों के लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गयी।


जिसके अंतर्गत संपूर्ण पेपर इंडस्ट्री को प्रशिक्षित मैनेजर द्वारा विजिट कराना तथा कार्यक्रम उपरांत सभी बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी तथा एक डायरी तथा पैन उपहार स्वरूप दिए गए l अंत में सीए की सिकासा ब्रांच द्वारा वहां के मैनेजमेंट को एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर धन्यवाद व्यक्त किया गया l

epmty
epmty
Top