असम से धरा गया ISIS का इंडिया चीफ- चुनाव में थी आतंक फैलाने...

असम से धरा गया ISIS का इंडिया चीफ- चुनाव में थी आतंक फैलाने...

नई दिल्ली। असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भारत बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास से कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो लोकसभा चुनाव से पहले देश में आतंकी कार्यवाही की योजना बना रहे थे।

बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव से पहले असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने भारत बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया से जुड़े दो कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आईएसआईएस के आतंकी धुबरी जिले के पास बांग्लादेश से निकलकर भारत में दाखिल हुए थे और वह असम में कुछ बड़ा करने की योजना बना रहे थे। पुलिस का कहना है कि अरेस्ट किए गए दोनों आतंकियों में आईएसआईएस इंडिया का प्रमुख हैरिस फारूकी और उसका एक सहायक शामिल है।

असम एसटीएफ के महा निरीक्षक आईपीएस पार्थ सारथी महंत ने कहा है कि एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि भारत में आईएसआईएस के दो टॉप लीडर पड़ोसी देश बांग्लादेश में डेरा डाले हुए हैं और वह कुछ बड़ा करने के लिए धुबरी सेक्टर में भारत में प्रवेश करेंगे। एसटीएफ के महा निरीक्षक ने बताया है कि सहयोगी एजेंसियों से सूचना मिलते ही उन्होंने एक विशेष टीम का गठन किया और उसे तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए।

असम एसटीएफ के महा निरीक्षक पार्थ सारथी महंत की अगवाई में अतिरिक्त एसपी कल्याण कुमार पाठक एवं अन्य अधिकारियों के साथ एसटीएफ की टीम ने आज असम ऑपरेशन को स्थानीय पुलिस की मदद से अंजाम देते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दो आतंकवादियों को धर्मशाला क्षेत्र से पड़ा है, जिन्हें गुवाहाटी में एससीएफ के दफ्तर लाया गया है।

epmty
epmty
Top