बसपा सांसद के ठिकानो पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी

बसपा सांसद के ठिकानो पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी

सहारनपुर। सहारनपुर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद और उत्तर प्रदेश के बड़े मीट कारोबारी हाजी फजर्लुरहमान कुरैशी के तीन आवास, एक कार्यालय, दो मीट फैक्टरियों एवं स्टोन क्रशर पर आयकर विभाग की छापेमारी गुरूवार को तीसरे दिन भी जारी रही।

दिल्ली और देहरादून के आयकर विभाग की पांच टीमों ने मंगलवार सुबह छापेमारी की कार्रवाई शुरू की थी जो आज तीसरे दिन भी जारी थी। छापेमारी के दौरान मकानों के अंदर और बाहर आईटीबीपी के जवान मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहे हैं। सांसद और उनके परिजनों को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक आयकर अधिकारियों ने लैपटाप, कंप्यूटर और दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। कीमती सामान और जेवरात का भी टीम मूल्यांकन कर रही हैं। आयकर संबंधी रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है। टैक्स चोरी की भी जानकारियां सामने आ रही हैं। आयकर टीम ने फैक्टरियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क भी अपने कब्जे में ली है। आयकर अधिकारी अपने सवालों के जवाब फैक्टरी के प्रबंधकों और अधिकारियों से ले रहे हैं। सांसद, उनका परिवार और फैक्टरी प्रबंधक आयकर अधिकारियों को छापेमारी के दौरान पूरा सहयोग कर रहे हैं। यह जानकारी भी सामने आई है कि आयकर अधिकारी फैक्टरी के तीन बड़े अधिकारियों से मिलना और पूछताछ करना चाहते हैं। वे अभी तक उनके समक्ष उपस्थित नहीं हो पाए हैं। सांसद फजर्लुरहमान बेहद रसूकदार और बड़े मीट कारोबारी हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में वह सहारनपुर लोकसभा सीट से सपा के समर्थन से बसपा के टिकट पर चुने गए थे। उससे पूर्व वह सहारनपुर मेयर का चुनाव बहुत थोड़े से मतों के अंतर से भाजपा उम्मीदवार संजीव वालिया से हार गए थे। मौजूदा सियासी हालात में दिग्गज मुस्लिम नेता इमरान मसूद की बसपा में एंट्री हो जाने के बाद से फजर्लुरहमान बसपा में असहज महसूस कर रहे हैं।

epmty
epmty
Top