कोरोना के मामलों को देखते हुए DM ने कर दिये सिनेमाघर व वाटर पार्क बंद

छत्तीसगढ़। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर समाप्त नहीं हुई, लेकिन कुछ क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के केस आने प्रारंभ हो गये हैं। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जनपद के डीएम ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने सिनेमाघरों एवं वाटर पार्क को बंद करने के निर्देश दिये है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जनपद में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं। यह जनपद महाराष्ट्र से लगा हुआ है। कोरोना संक्रमण की बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्हें रोकने के लिये प्रशासन ने शहर के सिनेमाघरों एवं वाटर पार्क को बंद करने के निर्देश दिये है।
जनपद के डीएम तारन प्रकाश सिन्हा का कहना है कि जिला प्रशासन निरंतर अपने पड़ोसी प्रदेश महाराष्ट्र के बढ़ते मामलों पर नजर बनाये हुए है। उन्होंने आम जनमानस से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये वैक्सीनेशन की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों के वक्त कोरोन प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें। राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण के मामले वर्तमान में कुल 17 केस सक्रिय हैं, इनमें से अधिकतर डोंगरगढ़ ब्लॉक के मरीज हैं।