पलक झपकते ही इसराइल ने उड़ा दी पूरी यूनिवर्सिटी- राख ढेर बना कैंपस

पलक झपकते ही इसराइल ने उड़ा दी पूरी यूनिवर्सिटी- राख ढेर बना कैंपस

नई दिल्ली। फिलिस्तीन के साथ चल रही जंग में गाजा पर बमबारी करते हुए इसराइल ने पूरी यूनिवर्सिटी को पल भर में ही उड़ा दिया है। विश्वविद्यालय के कैंपस के राख के ढेर के रूप में तब्दील हो जाने को लेकर अब बेंजामिन नेतन्याहू सरकार की तीखी आलोचना हो रही है।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन की एक यूनिवर्सिटी को इजरायल द्वारा बम से उड़ाए जाने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यूनिवर्सिटी कैंपस को राख के ढेर तब्दील किए जाने के इस मामले के वीडियो को लेकर अब अमेरिका ने भी सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए इसराइल से इसे लेकर उसकी सफाई भी मांगी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार थोड़ी ही देर में यूनिवर्सिटी के में कैंपस को एक ही झटके में बम से उड़ा दिया जाता है।

पूरी तरह से शांत और खाली पड़े यूनिवर्सिटी के कैंपस के भीतर एक विस्फोट होता है और पूरा परिसर आग के गोले के रूप में तब्दील होकर चंद सेकंड में राख का ढेर बन जाता है। बम से किया गया यह धमाका इतना शक्तिशाली था कि ब्लास्ट से आसपास की इमारतें भी हिल जाती है।

epmty
epmty
Top