फेरों से पहले मांगी बोलेरो के बदले दूल्हे को मिली पिटाई-कपड़े भी फाडे

फेरों से पहले मांगी बोलेरो के बदले दूल्हे को मिली पिटाई-कपड़े भी फाडे

नई दिल्ली। बड़े अरमानों के साथ सजाए गए मंडप में फेरे लेने से पहले दूल्हे को बोलेरो मांगना महंगा पड़ गया। दुल्हन पक्ष के लोगों ने बोलेरो के बदले उसकी जमकर धुनाई की। हालात ऐसे हुए कि दूल्हे राजा के कपड़े भी बुरी तरह से तार-तार हो गए। मामला यहीं पर शांत नहीं हुआ बल्कि लड़की पक्ष ने दूल्हे के चाचा को दबोच लिया और उसकी भी पिटाई करते हुए जमकर खातिरदारी की गई।

जनपद दौसा के मंडावर थाने के कैलाश चंद ने बताया है कि नांगल गांव के लखन मीणा की 24 वर्षीय बेटी निशा को ब्याहने के लिए बेजूपाड़ा थाना क्षेत्र के झूताहेडा के रहने वाले कैलाश मीणा का 28 वर्षीय बेटा विजेंद्र बारात लेकर आया था। तकरीबन 11 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद विजेंदर के परिवार वाले गांव नांगल में बारात लेकर पहुंचे थे। धूमधाम के साथ पूरे गांव में दूल्हे राजा की बारात निकाली गई। रात तकरीबन 9.00 जब फेरों का समय हुआ तो दुल्हन पक्ष की ओर से इसकी पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई थी।

जैसे ही लड़के को फेरों के लिए आमंत्रित किया तो फेरे लेने से पहले दूल्हे ने मंडप में रूपयों के साथ बोलेरो की डिमांड कर दी और कहा कि यह दोनों बात पूरी होने पर ही वह लड़की के साथ फेरे लेगा। बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गई। मामला इतना आगे तक बढ़ा कि दुल्हन के रिश्तेदारों एवं गांव वालों ने दूल्हे विजेंद्र और उसके चाचा पप्पू लाल मीणा की पिटाई कर दी। हालात ऐसे हुए की दूल्हे राजा के साथ उसके चाचा के भी बुरी तरह से कपड़े फट गए। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए माहौल बिगड़ता देख दूल्हे के साथ आए बाराती जान बचाकर मौके से फरार हो गए। बाद में बंधक बनायें गये दूल्हे और चाचा को मौके पर पहुंची पुलिस ने मुक्त कराया।

epmty
epmty
Top