ट्रेन पकड़ने की जल्दी में मंत्री जी ने प्लेटफार्म के भीतर ही घुसा दी कार

ट्रेन पकड़ने की जल्दी में मंत्री जी ने प्लेटफार्म के भीतर ही घुसा दी कार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के पशुधन मंत्री ने ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में अपनी कार को ही रेलवे स्टेशन के भीतर घुसा दिया। प्लेटफार्म के एक हिस्से के अंदर तक पहुंची कार को देखते ही प्लेटफार्म के ऊपर हड़कंप मच गया और लोग दुर्घटना से बचने को इधर-उधर भागने लगे। अंदर घुसी कार से उतरे मंत्री जी सीधे एस्कलेटर पर चढ़ गए।

दरअसल राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आने वाली गाड़ी को पकड़ने के लिए बुधवार की शाम अनेक यात्री प्लेटफार्म पर पहुंचे थे। हावड़ा- अमृतसर पंजाब मेल में सवार होकर उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को भी लखनऊ से चलकर बरेली जाना था।

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह बरेली जाने वाली रेलगाड़ी को पकड़ने के लिए ऐन मौके पर स्टेशन पर पहुंचे। लेट पहुंचने की वजह से रेलगाड़ी छूट नहीं जाए इसलिए पशुधन मंत्री की कार को रेलवे न्यायालय के सामने दिव्यांग के लिए बने रैंप पर चढ़ाते हुए सीधे प्लेटफार्म नंबर 1 से सटे एस्केलेटर तक ले जाया गया।

यात्रियों के बीच मंत्री की कार के पहुंचने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग दुर्घटना से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस सब से बेपरवाह मंत्री जी कार से उतरकर सीधे एस्केलेटर पर चढ गए। इस संबंध में जीआरपी इंस्पेक्टर संजय खरवार ने बताया है कि मंत्री धर्मपाल सिंह ऐन वक्त पर स्टेशन पर पहुंचे थे, ऐसे में प्लेटफॉर्म से ट्रेन छूटने का समय हो रहा था। इस कारण उनकी कार को रैंप से होकर एस्केलेटर तक जाने की व्यवस्था की गई।

Next Story
epmty
epmty
Top