फर्जी वोट डाली तो खानी पड़ेगी जेल की हवा- हर बूथ पर लागू रहेगा ये सिस्टम

फर्जी वोट डाली तो खानी पड़ेगी जेल की हवा- हर बूथ पर लागू रहेगा ये सिस्टम

मुजफ्फरनगर। पिछले कुछ चुनाव में फर्जी आधार कार्ड अथवा वोटर आईडी कार्ड से फर्जी वोट डालने की शिकायतें मिल रही थीं। वहीं, इस बार पुलिस प्रशासन ने फर्जी आधार कार्ड और फर्जी आईडी से वोट डालने पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने का मुकम्मल इंतजाम कर लिया है। जिसके चलते फर्जीवाडा करते हुए वोट डालने के लिये पोलिंग बूथ पहुंचे नटवरलाल को गिरफ्तार कर जेल की हवा खाने के लिये भेजा जायेगा। फर्जीवाडे में जेल गये नटवरलाल में परिणाम आने तक जेल के भीतर ही रहना होगा। क्योकि ऐसे लोगों की मतगणना समाप्ति के बाद ही जमानत हो सकेगी।

दरअसल फर्जीवाडा रोकने के लिये पुलिस द्वारा इस बार तैयार की गई योजना के तहत इस बार निकाय चुनाव में प्रत्येक बूथ पर एक एक्सपर्ट पुलिसकर्मी तैनात रहेगा। जिसके मोबाइल में एक एप्लीकेशन होगी। मोबाइल की इस एप्लीकेशन से पुलिसकर्मी संदिग्ध मतदाता के आधार कार्ड का क्यूआर कोड स्कैन करेगा। अगर आधार कार्ड सही है तो कार्ड धारक का नाम, पिता का नाम, वार्ड संख्या, उम्र और एड्रेस के साथ ही अन्य सभी जानकारी मोबाइल पर आ जाएगी। अगर मतदाता के पास आधार कार्ड फर्जी हुआ तो मोबाइल ऐप तुरंत पुलिसकर्मी को इस बाबत बता देगा।

फर्जीवाडे की पोल खुलते ही पुलिस फर्जी मतदाता को हिरासत में ले लेगी। इसके अलावा पुलिसकर्मी के पास आंखों की रेटिना स्कैन करने का कैमरा भी होगा, जिसके द्वारा आंखों की रेटिना का फोटो लेकर उसे साइबर एक्सपर्ट के पास भेजा जाएगा ताकि उस व्यक्ति का सही नाम और पता लगाया जा सके।

epmty
epmty
Top