मुजफ्फरनगर आ रहे हैं तो रहे सावधान- यह रास्ते रहेंगे बंद

मुजफ्फरनगर। आगामी 4 जुलाई से आरंभ हो रही श्रावण मास की कांवड यात्रा को लेकर अपनी तैयारियों में जुटे पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए डायवर्जन प्लान भी डिक्लेअर कर दिया है, जिसके चलते आगामी 4 जुलाई से 17 जुलाई तक गंग नहर की पटरी और एनएच-58 की एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। भारी वाहन इस रास्ते पर नहीं चल सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक यातायात की ओर से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर डायवर्जन प्लान डिक्लेअर कर दिया गया है। दी गई जानकारी के मुताबिक 4 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक चौधरी चरण सिंह कांवड़ यात्रा मार्ग तथा एनएच-58 कांवड़ियों के हवाले रहेगा। जिसके चलते गंग नहर की पटरी और एनएच-58 के साथ दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ की दिशा में भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।

4 जुलाई से 7 जुलाई तक मीरापुर मुजफ्फरनगर से गंगा बैराज बिजनौर मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 7 जुलाई से 9 जुलाई तक हल्के एवं मध्यम वाहन केवल एनएच-58 की बाई लेन पर ही चल सकेंगे। जबकि एनएच-58 की दाई लेन हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। 9 जुलाई की रात 12.00 बजे से एनएच-58 से हरिद्वार की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। केवल वैकल्पिक मार्गाे से ही हरिद्वार से चलकर मेरठ पहुंचा जा सकेगा।
हरिद्वार से आने वाले वाहन देवबंद, रामपुर तिराहा, जानसठ रोड से मेरठ मवाना मार्ग से मेरठ पहुंचेंगे। इसी तरह से मेरठ से आया जा सकेगा। 9 जुलाई से 11 जुलाई की रात 12.00 बजे तक मेरठ की ओर से आने वाले हल्के एवं मध्यम वाहन केवल मुजफ्फरनगर हरिद्वार की तरफ ही जा सकेंगे। 11 जुलाई की रात 12.00 से 17 जुलाई तक एनएच-58, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे गाजियाबाद से मेरठ की दिशा में सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा। मुजफ्फरनगर पुलिस ने आम जनमानस से आह्वान किया है कि वह असुविधा से बचने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें।


