मन्नत हुई पूरी तो 21 साल बाद तपाक से कटवा डाली पाली गई दाढ़ी

मन्नत हुई पूरी तो 21 साल बाद तपाक से कटवा डाली पाली गई दाढ़ी

नई दिल्ली। आमतौर पर इंसान अपनी मन्नत की पूर्ति के लिए तरह-तरह की घोषनाएं कर देता है। जब मन्नत पूरी हो जाती है तो इंसान के पास अपनी व्यक्त करने के लिए शब्द भी नहीं रहते हैं। इसी तरह अपने इलाके को जिला बनाने की मांग करते हुए संघर्ष करने में लगे व्यक्ति की जब 21 साल बाद मन्नत पूरी हुई तो उसने पाल पोसकर बड़ा गई 21 साल की दादी को कटवा दिया।

दरअसल छत्तीसगढ़ के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता राम शंकर गुप्ता ने 21 साल पहले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के नया जिला बनने तक अपनी दाढ़ी नहीं कटाने का ऐलान किया था। 21 साल से लगातार अपने साथियों के साथ अपने इलाके के जिला बनने की बाट जो रहे राम शंकर गुप्ता की मुराद आकिरकार सरकार की ओर से अब पूरी कर ही दी गई है।

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से अब एमसीबी को राज्य का 32 वां जिला बनाने का ऐलान किया गया है। सरकार की ओर से घोषित किए गए 32 वें जिले का जब बीते दिन पूरे तामझाम के साथ उद्घाटन किया गया तो गुप्ता जी ने 21 साल से पाल पोसकर बड़ा की गई दाढ़ी कटवा दिया।

मन्नत पूरी होने के बाद अपनी दाढ़ी कटवाने वाले राम शंकर गुप्ता का कहना है कि अगर सरकार की ओर से मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर को जिला नहीं बनाया जाता तो वह कभी भी अपनी दाढ़ी नहीं कटवाते। रमाशंकर गुप्ता का संघर्ष 40 साल बाद मूर्त रूप ले पाया है। उन्होंने कहा है कि इलाके को जिला बनवाने की लड़ाई में शामिल कई लोग अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। परंतु अब जब उनका इलाका जिला बन गया है तो निश्चित रूप से उनकी आत्मा को शांति मिलेगी।

epmty
epmty
Top