किस्मत हुई मेहरबान तो ट्रेन में फंसे यात्री की ऐसे बच गई जान

किस्मत हुई मेहरबान तो ट्रेन में फंसे यात्री की ऐसे बच गई जान

लखनऊ। चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा यात्री पैर फिसलने की वजह से जब ट्रेन में फंस गया और वह ट्रेन के पहिये के नीचे जाने लगा तो शंटमैन ने तकरीबन 100 मीटर दौड़ लगाते हुए ट्रेन को आवाज देकर रुकवा लिया। ट्रेन के रुकते ही अंदर फंसे यात्री को आरपीएफ और जीआरपी द्वारा लोगो की मदद से बाहर निकाला गया जिससे उसकी जान बच सकी।

दरअसल बाराबंकी के स्टेशन पर आकर रुकी गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस जब सीटी देते हुए प्लेटफार्म से चल पड़ी तो इसी दौरान एक यात्री ने दौड़ लगाते हुए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह रेलगाड़ी और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। जैसे ही वह ट्रेन के पहिए के नीचे जाने लगा तो उसी दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद शंटमैन मंटू की नजर उसके ऊपर पड़ गई और दौड़कर मंटू ने उस यात्री का हाथ पकड़ लिया। यात्री को पकड़ने वाला मंटू चलती ट्रेन के साथ तकरीबन 100 मीटर तक प्लेटफार्म पर दौड़ता रहा। कुछ देर के लिए जब ट्रेन की स्पीड बढ़ी तो उसने यात्री का हाथ नहीं छोड़ा और अन्य यात्रियों से गुहार लगाते हुए ट्रेन को रुकवाने की गुहार लगाई। उसकी आवाज सुनकर रेलवे का बाकी स्टाफ सक्रिय हुआ और चालक ने ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के रुकते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ के उप निरीक्षक रोहित कुमार और जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज अली खान ने अन्य लोगों की सहायता से दौड़कर ट्रेन के नीचे फंसे यात्री को बाहर निकाला। इस घटना के बाद रेलवे के अफसरों ने अब शंटमैन मंटू के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उसे सम्मानित करने की बात कही है।

Next Story
epmty
epmty
Top