एक भी कोरोना वायरस का मरीज मिला तो घर के बाहर होगा कड़ा पहरा

एक भी कोरोना वायरस का मरीज मिला तो घर के बाहर होगा कड़ा पहरा

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की लगातार बढती रफ्तार को सामने की कोशिशों में लगी केजरीवाल सरकार अब कोरोना संक्रमित मरीजों के घर के बाहर पहरा बैठा रही है। एक भी कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्ति के घर के बाहर वालिंयटर का पहरा बिठाने की व्यवस्था कर दी गई है।

देशभर में तेजी के साथ चारों तरफ अपने पांव पसार रही कोरोना संक्रमण की महामारी की सबसे अधिक मार देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र के साथ देश के कई अन्य राज्यों को बुरी तरह से झेलनी पड़ रही है। लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद लोगों की लापरवाहियां कम नहीं हो रही है। जिसके चलते कोरोना संक्रमित होने के बावजूद लापरवाही बरत रहे लोगों के घरों के बाहर सरकार ने वालिंटयरों का पहरा बैठाना शुरू कर दिया है। शाहदरा जनपद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक भी संक्रमित मरीज मिलने पर उसके घर के बाहर वालंटियर की तैनाती को लेकर प्रशासन ने जरूरी कदम उठाए हैं। प्रशासन की कोशिश यह है कि कोरोना से संक्रमित हुआ मरीज ना तो अन्य व्यक्ति के घर में प्रवेश करें और ना ही उस मरीज के घर में कोई दूसरा व्यक्ति प्रवेश कर सकें। इसके साथ ही प्रशासन की कोशिश है कि संक्रमित परिवार का कोई भी सदस्य किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में ना आए। इस तरह की व्यवस्था से कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी। आमतौर पर देखा गया है कि किसी घर में कोरोना संक्रमण का मामला मिलने पर कुछ दिन बाद आस-पड़ोस के घरों के भीतर भी कोरोना संक्रमित मरीज मिलने शुरू हो जाते हैं। इसका कारण संक्रमित लोगों द्वारा बरती जाने वाली केवल लापरवाही है। उसी को ध्यान में रखते हुए अब एक भी संक्रमित मरीज मिलने पर भी उसकी कड़ी निगरानी की जाएगी। अगर कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार को किसी सामान की जरूरत पडती है तो उसे वालिंयटर घर के बाहरी उपलब्ध करा देंगे।

epmty
epmty
Top