पति नशे में उड़ाने लगे कमाई- महिलाओं ने तोड़फोड़ कर ठेके में शराब जलाई

पति नशे में उड़ाने लगे कमाई- महिलाओं ने तोड़फोड़ कर ठेके में शराब जलाई

आगरा। विरोध के बावजूद शराब की दुकान का नवीनीकरण कर दिए जाने से गुस्साईं महिलाओं ने ठेके पर पहुंचकर अपना विरोध जताया और शराब की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। महिलाओं ने जब दुकान में रखी शराब को आग दिखाई तो ठेके पर मौजूद कर्मचारी अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़े हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर महिलाओं को शांत किया।

सोमवार को एत्मादपुर हाईवे के पास नगर पालिका परिषद के दफ्तर के निकट खुले दारू के ठेके पर महिलाओं ने धावा बोल दिया। ठेके में घुसी महिलाओं ने भीतर रखी दारू की बोतलें हाईवे पर फेंकते हुए जाम लगा दिया।

हाईवे पर दारू फेंके जाने से पियक्कड़ों की मौज आ गई और वह महिलाओं द्वारा सड़क पर फेंकी गई शराब को उठाकर ले गई। महिलाओं का कहना था कि शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग की ओर से दारू के ठेके का दोबारा से नवीनीकरण कर दिया गया है।

महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके पति दिनभर मेहनत मजदूरी करके पैसे कमाते हैं और सांझ होते ही उसे ठेके पर पहुंचकर दारू के नशे में उड़ा देते हैं, जबकि घर पर बच्चे और पत्नी भूख के मारे बैठे रहते हैं। आबकारी विभाग ने बस्ती में ठेके को खुलवाकर लोगों को दारू के नशे में डुबोने का काम किया है। महिलाओं के हंगामें से हाईवे पर जाम के लग जाने से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और हंगामा काट रही महिलाओं को समझा बूझकर शांत किया।

epmty
epmty
Top