झुग्गियों में लगी आग से बेघर हुए सैकड़ों परिवार- धड़ाधड़ फटे सिलेंडर

गुरुग्राम। किन्ही कारणों की वजह से लगी भीषण आग की चपेट में आने से तकरीबन 200 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गई है। भीषण आग की वजह से सैकड़ों परिवारों के सिर को छिपाने की जगह छीन गई है। भीषण ठंड में लगी आग की चपेट में आकर झुग्गियों में रखा सामान जलकर राख हो जाने की वजह से सैकड़ों परिवारों का अब रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
सोमवार को गुरुग्राम में भीषण आग लगने की घटना से सैकड़ों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। सेक्टर 49 के गांव घसोला में आग लगने से 200 से भी अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गई है। इस दौरान झुग्गियों में रखें कई सिलेंडर भी तेज धमाके के साथ फट गए हैं। आग की चपेट में आकर झुलसे दर्जनभर से भी अधिक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झुग्गियों में आग लगने की यह घटना दोपहर बाद हुई है। गांव घसोला के पास खाली पड़ी जगह में बनी झुग्गियों में आग लग जाने से चारों तरफ बुरी तरह से कोहराम मच गया। झुग्गियों में रखे छोटे-छोटे गैस सिलेंडर आग की चपेट में आकर जब धमाके के साथ फटने लगे तो आसपास के अन्य लोगों में भी दहशत उत्पन्न हो गई है। घर जलते देखकर परिवारों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। कई लोगों के जीवन भर की कमाई झुग्गियों में लगी आग की चपेट में आकर जल गई है।


