फोम के गोदाम में लगी भीषण आग- डाइवर्ट करना पड़ा ट्रैफिक- मचा हड़कंप

फोम के गोदाम में लगी भीषण आग- डाइवर्ट करना पड़ा ट्रैफिक- मचा हड़कंप

मेरठ। महानगर के दिल्ली रोड पर स्थित बजाज फोम हाउस के गोदाम में आग लग जाने की वजह से चारों तरफ हड़कंप मच गया। गोदाम में लगी आग ने चंद मिनट के भीतर भीषण रूप अख्तियार कर लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट करते हुए मौके पर चौकसी शुरू कर दी। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद फार्म के गोदाम में लगी आग पर काबू पाया है।

बृहस्पतिवार को मेरठ के दिल्ली रोड पर बजाज फोम हाउस के गोदाम में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने भीषण रूप अख्तियार करते हुए आसमान को काले धुएं से ढक दिया।

आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। स्थानीय नागरिकों द्वारा तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने के इस हादसे की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कैजुअल्टी टालने के लिए यातायात को डायवर्ट करते हुए अन्य रास्तों से होकर निकाला। आग बुझाने की आठ गाड़ियों के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों में शामिल एक दमकल कर्मी आग बुझाने के दौरान बेहोश हो गया था, उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है।

तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर फाइटर द्वारा फोम के गोदाम में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को बजाज फार्म हाउस के मालिक विजय गेरा के भाई अश्वनी गेरा की मौत हो गई थी। जिसके चलते पिछले चार दिनों से फार्म की दुकान बंद थी। बृहस्पतिवार को अचानक फॉर्म के गोदाम में आग लग गई।

epmty
epmty
Top