पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग- 10 किलोमीटर से दिख रहा धुआं

पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग- 10 किलोमीटर से दिख रहा धुआं

भोपाल। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पाइप फैक्ट्री में सवेरे के समय आग लग जाने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने के प्रयासों में लगी हुई है। फैक्ट्री में लगी आग का धुआं तकरीबन 10 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए फोम के साथ रेत का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

मंगलवार को मध्य प्रदेश के धार के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की पाइप फैक्ट्री के भीतर आग लग जाने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है। सेक्टर 3 स्थित सिग्नेट पीवीसी फैक्ट्री में जिस समय यह आग लगी उस वक्त बड़ी संख्या में मौके पर पाइप रखें हुए थे, जिससे आग तेजी के साथ भड़क गई और उसने आगे बढ़ते हुए पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया है।

हालात ऐसे हैं कि तकरीबन 10 किलोमीटर दूर से ही फैक्ट्री में लगी भीषण आग का धुआं दिखाई दे रहा है। आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची इंदौर, पीथमपुर, धार और बदनावर की तकरीबन आठ दमकल टीमें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

जानकारी मिल रही है कि फैक्ट्री में विकराल रूप धारण कर चुकी आग पर पानी काबू पाने के लिए फायर कर्मियों द्वारा पानी और फोम के साथ ही अब रेत का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके लिए मौके पर तीन डंपर रेट मंगवाई गई है। फिलहाल फैक्ट्री में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है।

epmty
epmty
Top