ऐसे कैसे बनेगी सेहत- घूमते पकडे जा रहे दूध के टैंकर

अलवर। राजस्थान के अलवर में सरस डेयरी में मिलावटी दूध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर के नेतृत्व में करीब 6 लाख रुपए का 9000 हजार लीटर दूध से भरे हुए टैंकर को पकड़ा और टेंकर में भरे मिलावटी दूध को डेयरी परिसर स्थित नाले में बहाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर के नेतृत्व में पिछले 8 महीने में कल रात्रि की गयी यह सातवीं की बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें हजारों लीटर दूध को अभी तक बहाया गया है।
चेयरमैन गुर्जर ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि बहरोड़ के केरोली दुग्ध सहकारी समिति से मिलावटी दूध का टैंकर डेयरी परिसर में आया था जिसके डेयरी प्रशासन ने सैंपल लिए। सैंपल लेने के बाद दूध मिलावटी और नकली पाए जाने के बाद कार्रवाई करते हुए 9000 हजार लीटर दूध से भरे हुए टैंकर को नाली में बहा दिया गया।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में सबसे बड़ी कार्रवाई अलवर सरस डेयरी द्वारा की जा रही है इतनी कार्रवाई कहीं पर भी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगामी दिनों तक लगातार जारी रहेगी जहां भी मिलावटी दूध की शिकायत मिलेगी वहां पर डेयरी प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जाएगी।