बगैर डिग्री संचालित हॉस्पिटल सीज- सीएमओ की कार्रवाई से बंद हुए अस्पताल

बगैर डिग्री संचालित हॉस्पिटल सीज- सीएमओ की कार्रवाई से बंद हुए अस्पताल

मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार ने अपनी टीम को साथ लेकर कस्बे के भूम्मा रोड पर अवैध रूप से संचालित 2 हॉस्पिटल सीज कर दिए हैं। अवैध तरीके से संचालित इन अस्पतालों में वहां पर आने वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा था।

सीएमओ की इस कार्यवाही के बाद अवैध रूप से हॉस्पिटल के रूप में अपनी दुकान खोले बैठे अवैध चिकित्सक अपने अस्पतालों के तालें बंद करके मौके से फरार हो गए हैं। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार की ओर से जनपद के मीरापुर कस्बे में अवैध रूप से खोले गए हॉस्पिटलों के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही से अवैध चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार अपनी टीम के साथ कस्बे के भूम्मा रोड पर संचालित न्यू भारत हॉस्पिटल एवं शिफा क्लीनिक की जांच पड़ताल करने के लिए मौके पर पहुंचे थे। सीएमओ ने अस्पताल खोलकर लोगों की चिकित्सा में लगे हॉस्पिटल के प्रबंधकों से जब चिकित्सा संबंधी कागजात मांगे तो वह बगले झांकने लगे। सीएमओ को जब वह चिकित्सा संबंधी कोई डिग्री तथा अन्य कागजात नहीं दिखा पाए तो सीएमओ ने दोनों हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दोनों को सीज करा दिया है।

बताया जा रहा है कि कस्बे और क्षेत्र में कई अन्य हॉस्पिटल भी अवैध रूप से संचालित कर यहां पर लोगों के इलाज का काम किया जा रहा है। सीएमओ की इस बड़ी कार्यवाही के बाद अवैध रूप से हॉस्पिटल के रूप में अपनी दुकानें खोले बैठे अवैध चिकित्सक अपने क्लीनिक बंद करके मौके से फरार हो गए। उधर मेडिकल स्टोर संचालक भी सीएमओ की इस कार्यवाही के बाद किसी तरह की जांच से बचने के लिए अपनी दुकानों के शटर नीचे गिरा कर फरार हो गए।

epmty
epmty
Top