शादी से इंकार की खौफनाक सजा- जिंदा जलाई लड़की की मौत

शादी से इंकार की खौफनाक सजा- जिंदा जलाई लड़की की मौत

नई दिल्ली। शादीशुदा युवती द्वारा सिरफिरे युवक से शादी करने से इनकार करने से गुस्सा कर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाई गई युवती की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ने हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को अब 1000000 रूपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

झारखंड के दुमका में शादी से इनकार करने पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाई गई युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर की गई 90 फीसदी जली पीड़िता ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

जरमुंडी के भालकी गांव निवासी 19 वर्षीय युवती मारुति कुमारी को उस समय पेट्रोल डालकर एक सिरफिरे युवक द्वारा जिंदा जला दिया गया था, जब वह सो रही थी। पेट्रोल डालकर युवती को जिंदा जलाने के बाद फरार हुए आरोपी युवक राजेश राउत को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किया गया हत्यारोपी युवक लडकी के साथ शादी करना चाहता था। जबकि युवती का इसी साला विवाह चुका था। शादी होने के बावजूद वह युवती पर खुद से शादी करने का दबाव बना रहा था। तीन चार पहले की आरोपी ने युवती को जिंदा जलाने की धमकी भी दी थी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शादीशुदा युवती मारुति की हत्या पर गहरा शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है।

उधर युवती की मौत के बाद अस्पताल में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

epmty
epmty
Top