रैली की परमिशन के बदले AAP को भयंकर गाली- एआरओ सस्पेंड

कैथल। आम आदमी पार्टी द्वारा मांगी गई दो कार्यकर्मों की परमिशन के बदले भयंकर गाली देने के मामले में की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत कैथल के असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी ने कैथल में रैलियों की अनुमति के लिए चुनाव आयोग के पोर्टल पर आवेदन किया था।
हरियाणा के राज्यपाल द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत कैथल के असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर यानी एआरओ एसडीएम ब्रह्म प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है। असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर के सस्पेंशन कि यह कार्यवाही एसडीएम की आईडी से आम आदमी पार्टी की दो रैलियां की परमिशन में अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर की गई है।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी द्वारा कैथल में दो रैलियां की अनुमति के लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए पोर्टल पर आवेदन किया गया था। इन दोनों आवेदनों को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर ब्रह्म प्रकाश की आईडी से रिजेक्ट करते हुए कारण की बाबत हरियाणवी शब्द कोनी देंगे और आपत्तिजनक शब्द अर्थात मां की गालियां लिख दी गई थी।
इतना ही नहीं रिमार्क के ऑप्शन में रिएक्शन लीटर की बजाय पोर्न स्टार मियां खलीफा का फोटो भी अपलोड कर दिया गया था। इस मामले को लेकर असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने सुभाष कुमार, रामनिवास, ललित कुमार व प्रकाश सिंह जो कंप्यूटर ऑपरेटर का काम देख रहे थे, के अलावा एक जूनियर प्रोग्रामर प्रदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया था।