गोंडा से चुनाव ड्यूटी पर आया होमगार्ड हुआ लापता- मोबाइल भी आ रहा..

गोंडा से चुनाव ड्यूटी पर आया होमगार्ड हुआ लापता- मोबाइल भी आ रहा..

बिजनौर। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत पहले चरण के मतदान को संपन्न कराने आया गोंडा का होमगार्ड मतदान ड्यूटी पर लापता हो गया है। गायब हुए होमगार्ड का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। कंपनी के इंचार्ज की ओर से शहर कोतवाली में तहरीर देकर होमगार्ड की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।

सोमवार को होमगार्ड कंपनी के कंटिजेंट इंचार्ज दूसरे जिलों में जाने वाली होमगार्ड कंपनी के इंचार्ज की ओर से शहर कोतवाली में दर्द कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि गोंडा जनपद के रहने वाले श्याम चौबे भी ड्यूटी करने के लिए बिजनौर आए हुए थे। वह नगीना के मोती सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज में ठहरे हुए थे।

होमगार्ड श्याम चौबे की ड्यूटी थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महेंद्रनगर में बनाए गए मतदान केंद्र पर लगी हुई थी। लेकिन वह मोती सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज से लापता हो गए हैं। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया है कि कमांडेंट इंचार्ज की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और होमगार्ड की तलाश की जा रही है।

epmty
epmty
Top