सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से किया होली मिलन समारोह आयोजित

सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से किया होली मिलन समारोह आयोजित

मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। होली मिलन समारोह में जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष रमा नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, पंडित ब्रह्मप्रकाश शर्मा, पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल, वरिष्ठ रालोद नेता पंडित उमादत्त शर्मा, सुधाराज शर्मा, पुनीत वशिष्ठ, पूनम शर्मा, संदीप शर्मा, अमित वत्स, व्यापारी नेता संजय मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर खटीक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

सर्व ब्राह्मण महासभा सम्पूर्ण भारत की जनपद मुज़फ्फरनगर इकाई द्वारा विशाल होली मिलन समारोह का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर साकेत में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मप्रकाश शर्मा ने की एवं संचालन अमित वत्स जिला अध्यक्ष व हरीश गौतम जिला अध्यक्ष युवा के द्वारा संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों नीरज शर्मा लोकसभा प्रभारी मुज़फ्फरनगर, प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, विजय शुक्ला लोकसभा प्रभारी गाजियाबाद,अरविंद राज शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता, सुभाष चंद्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका,राजीव शर्मा डीजीसी, सुनीता बालियान धर्मपत्नी संजीव बालियान केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, यशपाल पवार अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर, अंजू अग्रवाल पूर्व पालिका अध्यक्ष, आदि ने भगवान परशुराम के चित्र के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि होली का त्योहार ऐसा त्योहार होता है जिसे सभी वर्गो के लोगो द्वारा बड़े ही प्रेमभाव से आपस में मनाया जाता है और यह त्योहार आपस में गिले शिकवे भूलकर जीवन को सहज भाव से आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है और उन्होंने कार्यक्रम में पहुँचे सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया।सर्व ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथियों का माला और पटका पहनाकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई मनमोहक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुधीर खटीक प्रबंधक सरस्वती शिशु मंदिर,भूजेंद्र सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से देवीदयाल शर्मा, नवनीत कपिल,कमल शर्मा, अंजू शर्मा,पूजा द्विवेदी, नीरज गौतम, बृजेश दीक्षित, नवनीत शर्मा,विनय शर्मा, बंटी अग्रवाल,शालू सैनी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top