शांतिपूर्ण वातावरण में होली पर्व को सम्पन्न कराया जायेगा– डीएम

शांतिपूर्ण वातावरण में होली पर्व को सम्पन्न कराया जायेगा– डीएम

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी और एसपी द्वारा आज एक बैठक की गई, जिसमें कई बड़े अधिकारी शामिल हुए और बैठक में आगामी त्योहारों पर शांति बनाए रखने की बात पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही गई। साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुरूप निर्बाध विद्युत आपूर्ति पानी की उपलब्धता साफ-सफाई सभी क्षेत्रों में सुनिश्चित जल्द से जल्द कराई जाए।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने आज जिला पंचायत सभागार में होली पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के संबंध में गणमान्य नागरिकों व अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि होली के पर्व पर अवैध शराब की बिक्री को रोका जाए। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री करने वाले लोगों को चिन्हित करें तथा उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि होली का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सदभाव के वातावरण में सम्पन्न कराना है। उन्होने कहा कि कही कोई विवाद नही होना चाहिए। रंग खेलने में किसी से जोर जबरदस्ती न की जाये। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नगरपालिका एवं नगर पंचायतो के अधिशासी अधिकारियो को निर्देश दिये कि जनपद में होली त्यौहार के दृष्टिगत सफाई व्यवस्था हेतु सफाई वाहनो के लिए मेगा प्लान तैयार कर ले। जनपद की प्रत्येक नगर पंचायत एवं नगरपालिका परिषद द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने सभी क्षेत्र के आयोजकों व संभ्रांत नागरिकों से कहा कि फेसबुक, ट्विटर आदि सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो ऐसे अवसरों पर अफवाह फैलाते हैं, अफवाह पर ध्यान न दिया जाए, यदि कोई अफवाह हो तो उसके बारे में संबंधित उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस से तुरंत जानकारी प्राप्त करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने समस्त क्षेत्राधिकारियों तथा थाना अध्यक्षों को निर्देश दिए कि होली तथा शब-ए-बरात के अवसर पर पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आयोजकों से कहा की होली के त्यौहार के अवसर पर 18 से 30 वर्ष के नौजवान शराब पीकर दो पहिया वाहन पर तीन-तीन सवारी बैठाकर चलते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा रहती है ऐसा न हो सभी लोग अपने घर के बड़े सदस्य नौजवानों को समझाएं शराब पीकर वाहन को ना चलाएं, इस बार बाइक पर तीन सवारी चलाते हुए मिले तो चालान के साथ-साथ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति त्योहारों को मनाया जाए। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पीस कमेटी के सदस्यों ने पूर्ण आश्वासन दिया कि होली तथा शब-ए-बरात पर प्रशासन का पूरा सहयोग करते हुए त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग एवं भाई चारे के साथ मनाया जाएगा। साथ ही गौकशी जैसी घटनाओं पर लगाम लगायी जायें पकडे जाने पर कठोरतम कार्यवाही की जायें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व अरविन्द कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर, यातायात, ग्रामीण, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, धर्मगुरुओं, पीस कमेटी के सदस्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top