हायरी लापरवाही- यूरिया लेकर आई मालगाड़ी का डिब्बा हुआ बेपटरी

हायरी लापरवाही- यूरिया लेकर आई मालगाड़ी का डिब्बा हुआ बेपटरी

हापुड। यूरिया लेकर माल गोदाम पर पहुंची मालगाड़ी का आखरी डिब्बा बेपटरी हो जाने से रेलवे अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बेपटरी हुए मालगाड़ी के दो पहिए पटरी से अलग हो गए हैं। आनन-फानन में रेलवे इंजीनियरों एवं अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार को यूरिया से भरी एक मालगाड़ी हापुड़ जंक्शन पर पहुंची थी। जब यूरिया लेकर आई मालगाड़ी को माल गोदाम के यार्ड की तरफ ले जाया जा रहा था तो उसी समय मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे के दो पहिए बेपटरी हो गए।

चलाने के बावजूद जब तकरीबन 10 मीटर तक मालगाड़ी आगे की तरफ बढ़ी तो अचानक से ट्रेन के आगे नहीं बढ़ने पर ड्राइवर ने कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी। सूचना प्राप्त होते ही रेलवे इंजीनियरों एवं अफसरों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे के दो पहियों को बेपटरी हुए देखा। मालगाड़ी के डिब्बे के डिरेल हो जाने से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इंजीनियरों की टीम को बेपटरी हुए डिब्बे को ट्रैक पर लाने में लगाया गया। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया है कि मामले की जांच किए जाने पर पता चला है कि मालगाड़ी ज्यादा पीछे जाने की वजह से बेपटरी हो गई थी। फिर भी विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए घटना की जांच कराई जा रही है। क्रेन की मदद से पहियों को ट्रैक पर रखवाया जा रहा है।

epmty
epmty
Top