हिजाब पर बवाल- हर्षा की शव यात्रा में भड़की हिंसा- आंसू गैस छोड़ी
नई दिल्ली। बजरंग दल कार्यकर्ता की शवयात्रा के दौरान कई स्थानों पर हिंसा भड़क उठी, जिसके चलते जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। राज्य में लगाई गई धारा 144 के चलते कहीं भी लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी लगा दी गई है। हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं।
सोमवार को बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की शव यात्रा के दौरान शिवमोगा जिले में हिंसा भड़क गई है। यह हिंसा उस समय भड़क उठी जब परिवार के लोग एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा जिसकी रविवार की देर रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी, उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जा रहे थे। शव यात्रा के दौरान जब दंगा होने लगा तो शव यात्रा की स्पीड को तेज करते हुए हर्षा के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया। जहां कुछ ही देर में अब हर्षा का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। उधर केंद्रीय मंत्री शोभा करनदंलजे ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखकर बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की मौत के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए से इस मामले की जांच कराने की मांग की है। इस घटना के बाद से ही लोग इलाके में प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते पुलिस को कई स्थानों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा है। सुरक्षा के चलते शहर में पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई है जिसके चलते अब सख्ती बरतते हुए कहीं भी लोगों को पुलिस द्वारा इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है।