CM को हाईकमान का अचानक बुलावा- आज होंगे दिल्ली रवाना

CM को हाईकमान का अचानक बुलावा- आज होंगे दिल्ली रवाना

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को हाईकमान ने अचानक दिल्ली बुलाया है। वह आज दिल्ली के लिये रवाना होंगे। हाईकमान के बुलावा आने पर मुख्यमंत्री के तमाम कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उपचुनाव को लेकर चर्चा की जा सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह राव को उपचुनाव की तैयारी को लेकर विचार करने के लिये हाईकमान ने बुलाया है। बीजेपी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर से लौटते ही मुख्यमंत्री को दिल्ली को यह बुलावा मिला है। चिंतिन शिविर में उपचुनाव को लेकर कुछ चर्चाएं हुई थी। दिल्ली बुलाकर केन्द्रीय नेतृत्व सीएम इस विषय पर बात कर सकते हैं। उत्तराखंड विस की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। विधानसभा गंगोत्री सीट से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत चुनाव लड़ सकते हैं। अभी चुनाव आयोग की उपचुनाव पर रोक लगी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को नियमों के अनुसार 10 सितंबर से पहले विधायक बनकर आना है।

बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ करना था। लेकिन उन्हें दिल्ली हाईकमान ने बुलाया है। उन्होंने दिल्ली से बुलावा आने पर इस प्रोग्राम को टाल दिया है। मुख्यमंत्री के अन्य कार्यक्रमों को भी टाल दिया गया है।

epmty
epmty
Top