ममता बनर्जी को कोर्ट का हाई झटका- शिक्षक भर्ती परीक्षा की रदद

ममता बनर्जी को कोर्ट का हाई झटका- शिक्षक भर्ती परीक्षा की रदद

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार को हाईकोर्ट ने जोर का झटका देते हुए वर्ष 2016 में हुई शिक्षक भर्ती को रद्द कर दिया है। इस भर्ती में अपॉइंटमेंट किए गए शिक्षकों से 500000 रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक रिश्वत के तौर पर लिए जाने के आरोप लग रहे थे।

सोमवार को कोलकाता हाई कोर्ट ने पहले से ही विभिन्न राजनीतिक कारणों की वजह से परेशानियों से जूझ रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार की टेंशन में एक बड़ा इजाफा करते हुए वर्ष 2016 में राज्य सरकार द्वारा की गई शिक्षक भर्ती को रद्द कर दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य स्तरीय परीक्षा के माध्यम से सरकारी एवं सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती की थी।

इस शिक्षक भर्ती में अनियमितताएं बरतने के आरोप सरकार पर लग रहे थे। सीबीआई द्वारा की जा रही इस मामले की जांच के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी एवं पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग के कुछ अफसरों को की गई कार्यवाही के अंतर्गत गिरफ्तार भी किया गया था। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस शिक्षक भर्ती घोटाले की सुनवाई करते हुए 20 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

epmty
epmty
Top