भारी बारिश के कारण हाई अलर्ट जारी

भारी बारिश के कारण हाई अलर्ट जारी

बेलगावी । महाराष्ट्र में भारी बारिश और जलाशयों से अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने से बाढ़ की आशंका के मद्देनजर कर्नाटक के कृष्णा बेसिन जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

इस बीच, महाराष्ट्र में और बेलगावी जिले में मूसलाधार बारिश होने से पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग-14 पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी है। निप्पनी तालुक में यामागरानी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-14 और कर्नाटक महाराष्ट्र सीमांत क्षेत्र कागल बारिश के पानी में डूब गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सनकेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग-14 को बंद कर दिया गया है और पानी आईबीपी पेट्रोल बंक में घुस गया। बंक में पांमहाराष्ट्र में भारी बारिश और जलाशयों से अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने से बाढ़ की आशंका के मद्देनजर कर्नाटक के कृष्णा बेसिन जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

इस बीच, महाराष्ट्र में और बेलगावी जिले में मूसलाधार बारिश होने से पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग-14 पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी है। निप्पनी तालुक में यामागरानी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-14 और कर्नाटक महाराष्ट्र सीमांत क्षेत्र कागल बारिश के पानी में डूब गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सनकेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग-14 को बंद कर दिया गया है और पानी आईबीपी पेट्रोल बंक में घुस गया। बंक में पांच फुट पानी भर गया है। सनकेश्वर और महाराष्ट्र के बीच वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी है।

बेलगावी उप-मंडल सहायक आयुक्त रवींद्र करलिंगनवर के अनुसार खानापुर में कनकुंबी जहां से मलप्रभा नदी का उद्गम होता है, पिछले 24 घंटों में आज सुबह आठ बजे तक 520 मिमी (52 सेंटीमीटर) बारिश दर्ज की गई है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) कर्मियों और पुलिस ने संकेश्वर और निप्पनी में बाढ़ प्रभावित इलाकों के 300 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। विजयपुर, यादगीर और रायचूर जिलों में कृष्णा नदी के उफान पर हाेने के कारण नदी के किनारे रहने वाले गांववासियों को बाढ़ के खतरे की चेतावनी जारी की है। इस दौरान लगातार बारिश होने के कारण धारवाड और गडग जिलों के अधिकतर जलाशय पूरे भर गए हैं

जिला प्रशासन द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार पुलों पर भारी जल प्रवाह के कारण 37 पुल जलमग्न हो गए। इसके अलावा 14 गांव, हुक्केरी 10, निप्पनी चार, चिकोडी, गोकक और बेलगावी में तीन-तीन और रायबाग तालुका में सड़क एवं संचार व्यवस्था बाधित हो गयी थी। खानपुर को छोड़कर सभी जगहों पर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

महाराष्ट्र के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है और कृष्णा, वेदगंगा, दुदगंगा नदियों में वहां से अत्यधिक मात्रा में पानी आ रहा है, राजापुर बैराज और दूधगंगा नदी से कृष्णा नदी में पानी छोड़ने से आज 1,50,000 क्यूसेक से अधिक पानी पहुंच गया है। आज अलमट्टी बांध में पानी की आवक 158720 क्यूसेक थी जबकि 3,00,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। नारायणपुर बांध का प्रवाह 2,29,825 क्यूसेक और आउटफ्लो 300900 रहा है।

प्रेस नोट में बाढ़ से हुए नुकसान का विवरण देेते हुए बताया गया कि बाढ़ से 51 गांव प्रभावित हुए हैं, जहां 223 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है और 5056 लोगों को वहां से निकाला गया है और 26 देखभाल केंद्रों में 1890 लोगों ने आश्रय लिया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top