हाय राम इतना बड़ा खुलासा-नन और पादरी भी देखते हैं ऐसी ऐसी फिल्में

हाय राम इतना बड़ा खुलासा-नन और पादरी भी देखते हैं ऐसी ऐसी फिल्में

नई दिल्ली। ईसाई समुदाय के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस की ओर से किए गए सनसनीखेज खुलासे के बाद लोगों के दांतो तले उंगलियां दब गई हैं। उन्होंने दुनिया के सामने स्वीकार किया है कि बड़ी संख्या में पादरी और नन भी पोर्न फिल्में चाव के साथ देखते हैं।

ईसाई समुदाय के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने सनसनीखेज सच्चाई को उजागर करते हुए कहा है कि पोर्नाेग्राफी का प्रभाव हमारे समाज के लोगों के बीच इस कदर बढ़ गया है कि कई पादरी और नन भी इसकी चपेट में आए हुए हैं। उन्होंने स्वीकार किया है कि बड़ी संख्या में संसार भर के पादरी और नन भी पोर्न फिल्म देखते हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा करते हुए कहा गया है कि पोर्नाेग्राफी के प्रभाव से कोई भी बच नहीं सका है। हालात ऐसे हो चले हैं कि पादरी और नन भी इससे अछूते नहीं रहे हैं।

पोप फ्रांसिस ने धार्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों से इससे बचने की अपील करते हुए चेतावनी दी है कि यदि इससे नही बचा गया तो समाज के लोगों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पडेंगे। धर्मगुरू ने पोर्न देखने को ईसाइयत के खिलाफ बताया है उन्होंने कहा है कि पोर्नाेग्राफी एक बीमारी की तरह है। जिसने पादरियों एवं नन को भी अपनी चपेट में लिया हुआ है। पोर्नाेग्राफी के जरिए शैतान अब हमारे जीवन में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा है कि अगर सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया पर समय बिताना भी है तो कम से कम अपने समय को बितायें।

Next Story
epmty
epmty
Top