इधर CM योगी का आदेश उधर कप्तान ने सौंप दी महिला को थाने की कमान

इधर CM योगी का आदेश उधर कप्तान ने सौंप दी महिला को थाने की कमान

लखनऊ। कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस अफसर के साथ वर्चुअल मीटिंग कर महिलाओं को भी थाने का चार्ज देने का आदेश दिया था। सीएम योगी के आदेश के अनुपालन में जौनपुर के पुलिस कप्तान अजय पाल शर्मा ने सबसे पहले महिला पुलिस अफसर को थाने की कमान सौंप दी है।

गौरतलब है कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंस्पेक्टर से लेकर पुलिस कमिश्नर तक की वर्चुअल मीटिंग की थी। मुख्यमंत्री इस मीटिंग में सख्त तेवर अपनाए हुए थे। इसी के साथ ही उन्होंने आदेश दिया था कि जनपद में एक थाने की कमान महिला इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर को सौंप दी जाए। इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया उधर उसके अनुपालन में तुरंत जौनपुर के पुलिस कप्तान और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले अजयपाल शर्मा ने जौनपुर के सुरेरी थाने की कमान प्रियंका सिंह को सौंप दी है।

इसके साथ ही पुलिस कप्तान जौनपुर अजय पाल शर्मा ने विनीत राय को एसओजी प्रभारी, विनोद सिंह को सरपतहां थाना प्रभारी, राजेश यादव को जलालपुर थाना प्रभारी, अश्वनी दुबे को नेवाढियाँ थाना प्रभारी, विनय मिश्रा को गौरा बादशाहपुर थाना प्रभारी, चंदन राय को खेतासराय थाना प्रभारी तथा विक्रम लक्ष्मण को रामपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही पुलिस कप्तान ने रमेश कुमार को गोरा बादशाहपुर के कोतवाल व जलालपुर के थाना प्रभारी राम सरीख गौतम को लाइन हाजिर कर दिया है।

epmty
epmty
Top