इधर लड़की की जुबां पर हनुमान चालीसा- उधर कर दी ब्रेन सर्जरी

इधर लड़की की जुबां पर हनुमान चालीसा- उधर कर दी ब्रेन सर्जरी

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट में बेहोश किये बगैर ही एक महिला की ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी की गई। ऑपरेशन किए जाने के दौरान टेबल पर लेटी महिला हनुमान चालीसा का पाठ भी करती रही।

दरअसल ब्रेन की सर्जरी मरीज और डॉक्टर के लिए सबसे जटिल प्रक्रियाओं में से एक प्रक्रिया मानी जाती है। इस प्रकार की किसी भी सर्जरी के दौरान मरीज को कोई परेशानी ना हो और उसे सर्जरी किए जाने का पता भी ना चले इसके लिए चिकित्सकों द्वारा काफी सतर्कता भी बरती जाती है। लेकिन अब दिल्ली एम्स न्यूरो एनेस्थेटिक टीम ने मरीज को बेहोश किए बगैर ही ब्रेन की सफल सर्जरी किए जाने का कमाल किया है। ऑपरेशन के दौरान महिला मरीज ना सिर्फ पूरी तरह से होश में रही बल्कि वह ऑपरेशन टेबल पर लेटी हुई हनुमान चालीसा का पाठ भी करती रही। दरअसल राजधानी एम्स में बृहस्पतिवार को दो वेक क्रेनायोटॉमी की गई। इनमें से एक 24 वर्षीय युवा महिला स्कूल अध्यापिका थी। जिसके मस्तिष्क के बाई और बड़ा ब्रेन ट्यूमर था। डॉक्टर जब उसका ट्यूमर निकाल रहे थे उस समय वह हनुमान चालीसा का पाठ करती रही। ऑपरेशन थिएटर में मौजूद किसी सदस्य किसी सदस्य ने इसका वीडियो बना लिया। सर्जरी होने के बाद महिला ने अपने बालों में शैंपू किया और बिना किसी डर या भय के अपने ऊपर की जाने वाली किसी भी सर्जरी से बेखबर होकर ऑपरेशन थिएटर से मुस्कुराते हुए बाहर निकल गई।





epmty
epmty
Top