महामहिम का दौरा-महिला की जाम में फंसकर मौत-पुलिस कमिश्नर ने मांगी माफी

महामहिम का दौरा-महिला की जाम में फंसकर मौत-पुलिस कमिश्नर ने मांगी माफी

कानपुर। गंभीर बीमारी की हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाई जा रही महिला की रास्ते में जाम लगा होने से मौत हो गई है। राष्ट्रपति के कानपुर दौरे के चलते पुल पर ट्रैफिक को रोक दिया गया था। पुल पर जाम लग जाने से महिला को अस्पताल ले जाने में देर हो गई। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जब तक वह अस्पताल पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर के दौरे पर आए हुए हैं। जिसके चलते गोविंदपुरी पुल पर यातायात को आम जनमानस के लिए रोक दिया गया था। पुल पर जाम लग जाने से अस्पताल ले जाई जा रही महिला को चिकित्सकों तक ले जाने में देरी हो गई। बीमार महिला की रास्ते में ही तबीयत और अधिक बिगड़ गई। महिला का पति जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना को लेकर कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने माफी मांगते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आईआईए महिला विंग की अध्यक्ष वंदना मिश्रा की मौत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश की प्रथम महिला सविता कोविंद ने शोक जताया है। राष्ट्रपति का शोक संदेश लेकर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण और डीएम आलोक तिवारी उनके घर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की अपील की है।

epmty
epmty
Top