हेलीकॉप्टर हादसा-नहीं रहे जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी

हेलीकॉप्टर हादसा-नहीं रहे जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी

चेन्नईं। दोपहर के समय तमिलनाडु के घने जंगल में हुए हादसे में सेना के हेलीकॉप्टर में लगी आग की चपेट में आकर चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 14 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में झुलसने की वजह से शवों की पहचान नहीं हो पाई है।

बुधवार को आखिरकार देश के लिये बुरी खबर आ ही गई है। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोगों की मौत हो गई है। रक्षा सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत होने की खबर की पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी अर्थात सीसीएस की आज शाम के समय 6.30 बजे बैठक बुलाई गई है। इसके बाद सीडीएस समेत अन्य लोगों की मौत की औपचारिक घोषणा की जा सकती है।

इससे पहले हेलीकॉप्टर क्रैश होने के हादसे के बाद सभी घायलों को गंभीर हालत के चलते वेलिंग्टन के मिलिट्री अस्पताल में ले जाया गया था। जहां से तकरीबन साढे 5 घंटे तक इस बात की खबर आती रही कि जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के कई अफसर बुरी तरह से घायल हैं। लेकिन इसके बाद बारी बारी से मौत की खबर आने लगी। बुधवार की दोपहर तमिलनाडु के कुन्नूर में घने जंगलों के बीच हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना में हेलीकॉप्टर में आग लग गई। क्रैश हुए हेलीकॉप्टर के भीतर देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे।

न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक इनमें से 14 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल बताई गई है। हादसे के तकरीबन 1 घंटे बाद यह जानकारी दी गई है कि जनरल बिपिन रावत को वेलिंग्टन के मिलिट्री अस्पताल में ले जाया गया है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनरल बिपिन रावत के दिल्ली स्थित आवास पर उनके परिवार से मिलने के लिए पहुंचे हैं। इस हादसे को लेकर रक्षा मंत्री संसद में बृहस्पतिवार को बयान देंगे।

epmty
epmty
Top