गर्लफ्रेंड संग हुआ था फरार- समझौते के बहाने बुलाकर पिलाया जहर- हुई मौत

गर्लफ्रेंड संग हुआ था फरार- समझौते के बहाने बुलाकर पिलाया जहर- हुई मौत

मेरठ। जनपद के थाना मवाना इलाके में समझौते के बहाने बुलाकर युवक को कोल्डड्रिंक में मिलाकर जहर पिला दिया, जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने युवती के परिजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मवाना इलाके के मोहल्ला कल्याण सिंह में रहने वालो शाकिब दो दिन पूर्व मोहल्ले की एक लड़की के संग फरार हो गया था। युवती के परिजनों ने शाकिब के खिलाफ थाने पर एफआईआर भी दर्ज कराई थी। शाकिब के भाई ने युवती के परिजनों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लड़की के परिजनों ने समझौते के बहाने से बुलाकर बाईपास पर ले गये और कोल्डड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। शाकिब को तुरंत उपचार के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां देर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। शाकिब के भाई ने पुलिस के तहरीर देकर लड़की के परिजनों को नामजद कराया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top