कोहरे का कहर- एक्सप्रेस वे पर रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी बस- एक मरा

कोहरे का कहर- एक्सप्रेस वे पर रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी बस- एक मरा

ग्रेटर नोएडा। घने कोहरे के बीच यात्रियों को लेकर एक्सप्रेस-वे से होती हुई दौड़ रही डबल डेकर बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि घायल हुए यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मंगलवार को झांसी से चलकर यात्रियों को लेकर राजधानी दिल्ली जा रही डबल डेकर प्राइवेट बस यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दनकौर कोतवाली क्षेत्र से होती हुई जा रही थी। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास पहुंची बस के आगे एक ट्रक चल रहा था। कोहरे के कारण जब ट्रक के ड्राइवर को आगे कुछ भी नजर नहीं आया तो ट्रक के चालक ने ब्रेक लगा दिए। जैसे ही बस के चालक ने अपनी गाड़ी के ब्रेक लगाए तो वह एकदम से सड़क पर घूम गई और पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए धड़ाम से नीचे जा गिरी। बस के गिरते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल हुए लोगों को अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि गंभीर हालत के चलते चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

epmty
epmty
Top