हैवान बना प्रिंसिपल- पानी की बोतल न लाने पर छात्राओं को पीटा, बाल खींचे

हैवान बना प्रिंसिपल- पानी की बोतल न लाने पर छात्राओं को पीटा, बाल खींचे

जयपुर। प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं की बेरहमी से पिटाई की गई। इतना ही नहीं, उनके बाल खींचे गये। छात्राओं को इतनी बड़ी सजा हैवान बने प्रिंसिपल ने सिर्फ इसलिए दी, क्योंकि छात्राएं पानी की बोतल लाना भूल गई थीं। इस मामले में हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं छात्राओं के अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त है।

राजस्थान के सरदारशहर के एक कन्या विद्यालय में गुरू-शिष्य परम्परा को कलंकित करने वाली वारदात हुई है। जरा सी बात पर प्रिंसिपल ने छात्राओं के साथ जो किया, उसे सुनकर सभी का दिल दहल गया। बताया जाता है कि उक्त विद्यालय में कोरोना संक्रमण के चलते सभी छात्राओं को पानी की बोतल घर से लाने के आदेश दिये गये हैं। रोजाना की तरह आज भी अधिकतर छात्राएं पानी की बोतल अपने साथ लेकर आई थीं। पांच-छह छात्राएं किसी कारणवश पानी की बोतल अपने साथ लाना भूल गई। मामले की जानकारी जब विद्यालय के प्रधानाचार्य को लगी, तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने हैवान का रूप धारण कर लिया। वह हाथ में डंडा लेकर उक्त छात्राओं के पास पहुंचा, जो कि पानी की बोतलें नहीं लाई थीं। हैवान बने प्रिंसिपल ने एक के बाद एक उक्त छात्राओं की डंडे से पिटाई करनी शुरू कर दी। जो छात्रा हाथ आगे नहीं कर रहा थी, उसको भी वह लगातार डंडे पर डंडे मार रहा था।

छात्राएं रोते हुए माफ कर देने की बार-बार गुहार लगा रही थीं, लेकिन प्रिंसिपल पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ रहा था। जब वह छात्राओं की पिटाई करते-करते थक गया, तो उसने छात्राओं के बाल भी खींचे। बाद में जब छात्राएं अपने परिजनों के पास पहुंची और उन्हें मामले की जानकारी दी, तो अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अभिभावक छात्राओं को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने हालांकि अभी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है, वरन जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

epmty
epmty
Top