हल्द्वानी हिंसा- कर्फ्यू जारी- स्कूल कॉलेज बंद- इंटरनेट सेवाएं भी बंद

हल्द्वानी हिंसा- कर्फ्यू जारी- स्कूल कॉलेज बंद- इंटरनेट सेवाएं भी बंद

हल्द्वानी। शहर में कर्फ्यू को जारी रखते हुए स्कूल कॉलेजों को बंद रखा गया है। किसी भी तरह की अफवाह को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से इंटरनेट सेवाएं भी क्लोज कर दी गई है। हल्द्वानी के बाद अब रामनगर में भी धारा 144 लागू करते हुए यहां पर भी इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।

शनिवार को भी हल्द्वानी में हुई हिंसा के तीसरे दिन कर्फ्यू लगातार जारी है। स्कूल कॉलेज बंद पड़े हैं, जिसके चलते छात्र छात्राएं अपने घरों पर रहते हुए मकान की चार दिवारी के भीतर बंद है।

प्रशासन ने किसी भी तरह की अफवाहों को रोकने के लिए फिलहाल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर रखा है। दंगाग्रस्त इलाके बनभूलपुरा को अर्ध सैनिक बलों के हवाले कर दिया गया है, जिसके चलते तकरीबन 2 किलोमीटर के दायरे में रहने वाली तकरीबन 70 हजार लोगों की आबादी अब पूरी तरह से घरों के भीतर कैद होकर रह गई है।

पुलिस ने हल्द्वानी में हुई हिंसा के सिलसिले में 18 लोगों को नामजद करते हुए 5000 उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही का सिलसिला शुरू कर रखा है।

ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी पुलिस द्वारा अभी तक दंगें और हिंसा की घटनाओं में शामिल 10 से भी अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

epmty
epmty
Top