हल्द्वानी हिंसा- मास्टरमाइंड पर बड़ा एक्शन- होगी करोड़ों की वसूली

हल्द्वानी हिंसा- मास्टरमाइंड पर बड़ा एक्शन- होगी करोड़ों की वसूली

हल्द्वानी। बनभूलपुरा एवं अन्य स्थानों पर हुई हिंसा के मास्टरमाइंड का बैंड बजाते हुए प्रशासन की ओर से उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है। हिंसा के दौरान सरकारी संपत्तियों को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए नगर निगम की ओर से मास्टरमाइंड को दो करोड़ 44 लाख रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया गया है।

उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के दौरान अंजाम दी गई हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ सरकारी संपत्तियों को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए नगर निगम की ओर से 2 करोड़ 44 लाख रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया गया है।

हल्द्वानी नगर निगम के आयुक्त द्वारा अब्दुल मलिक को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि मलिक द्वारा बनभूलपुरा के बगीचा में अवैध रूप से बनाए गए दो भवनों को ध्वस्त करने के लिए मौके पर गई प्रशासनिक टीम पर अब्दुल मलिक और उसके समर्थकों द्वारा हमला करते हुए नगर निगम की संपत्तियों को निशाना बनाते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाया गया है।

अब्दुल मलिक को जारी किए गए नोटिस में 8 फरवरी को घटना वाले दिन दर्ज हुई प्राथमिक की का जिक्र करते हुए बताया गया है कि अब्दुल मलिक द्वारा कथित रूप से किए गए नुकसान का प्रारंभिक आकलन 2 करोड़ 44 लाख रुपए है।

नगर निगम ने अब्दुल मलिक को 15 फरवरी तक 2 करोड़ 44 लख रुपए की यह राशि नगर निगम हल्द्वानी के दफ्तर में जमा करने के लिए कहा है। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है की 15 फरवरी तक 2 करोड़ 44 लाख रुपए की राशि जमा नहीं होने पर अब्दुल मलिक से यह वसूली कानूनी तरीके से की जाएगी।

epmty
epmty
Top