हल्द्वानी हिंसा-7 दिन बाद लोगों ने देखी सड़क पर चहल पहल- कर्फ्यू में..

हल्द्वानी हिंसा-7 दिन बाद लोगों ने देखी सड़क पर चहल पहल- कर्फ्यू में..

हल्द्वानी। बनभूलपुरा इलाके में अवैध रूप से मलिक का बगीचा के नाम से बनाए गए मदरसे को तोड़ने की वजह से भड़की हिंसा के 7 दिन बाद पब्लिक ने बाजारों में चहल-पहल देखी है। एक हफ्ते बाद अलग-अलग समय के लिए कर्फ्यू में दी गई ढील के चलते लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले हैं। सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पुलिस सड़क पर निकली पब्लिक पर अपनी पहले नजरे रख रही है।

बृहस्पतिवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में 7 दिन बाद अलग-अलग समय के लिए अलग-अलग इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई है। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह के मुताबिक बनभूलपुरा के गौजावाली, रेलवे बाजार और एफसीआई गोदाम इलाके में सवेरे 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है।

उधर हिंसा का केंद्र बने बनभूलपुरा, जहां पर 8 फरवरी को अवैध रूप से बने मदरसे को तोड़ने के दौरान पथराव एवं आगजनी की घटनाओं को व्यापक पैमाने पर अंजाम दिया गया था, उस बनभूलपुरा के बाकी हिस्सों में सवेरे 9:00 बजे से लेकर 11:00 तक 2 घंटे की ढील दी गई थी।

कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद आज लोग एक हफ्ते बाद अपने घरों की चाहरदीवारी से बाहर निकले। इस दौरान बाजार एवं अन्य स्थानों पर तैनात सुरक्षा बलों की पब्लिक की गतिविधियों पर नजरे ठहरी रही।

epmty
epmty
Top