हलाल मीट पर लगेगा प्रतिबंध! इलेक्शन से पहले राजनैतिक भूचाल की तैयारी

हलाल मीट पर लगेगा प्रतिबंध! इलेक्शन से पहले राजनैतिक भूचाल की तैयारी

नई दिल्ली। विधानसभा के शुरू हुए शीतकालीन सत्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच हलाल मीट पर प्रतिबंध को लेकर घमासान देखने को मिल सकता है। इलेक्शन से पहले राज्य की बसवराज बोम्मई सरकार हलाल मीट पर प्रतिबंध लगाने की बाबत एक विधेयक लाने की तैयारी में लगी हुई है।

सोमवार को कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र बेलगावी में शुरू हो गया है। इस सत्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा हलाल मीट पर प्रतिबंध लगाने की बाबत एक विधेयक लाने की तैयारी की गई है। इस प्रतिबंध को लेकर अब कांग्रेस का भाजपा के साथ सदन के भीतर और बाहर घमासान देखने को मिल सकता है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक एन रवि कुमार ने राज्य के भीतर हलाल मीट पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग करते हुए कहा था कि एफएसएसएआई से प्रमाणित खाद्य पदार्थों के अलावा अन्य वस्तुओं पर की बिक्री पर राज्य में रोक लगाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि इसी साल के मार्च महीने में भी कर्नाटक के भीतर हलाल मीट को लेकर विवाद छिड़ गया था। अब भारतीय जनता पार्टी की मांग है कि हलाल मीट पर कानूनी रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाए।

epmty
epmty
Top