हलाल सर्टिफिकेट मामला- मौलाना महमूद मदनी से फिर होगी पूछताछ

हलाल सर्टिफिकेट मामला- मौलाना महमूद मदनी से फिर होगी पूछताछ

लखनऊ। सरकारी संस्था से किसी तरह की परमिशन लिए बगैर हलाल प्रमाण पत्र देने के मामले की जांच कर रही उत्तर प्रदेश एसटीएफ मौलाना महमूद असद हुसैन मदनी से एक बार फिर पूछताछ करेगी। इस बाबत एसटीएफ द्वारा मौलाना महमूद मदनी को नोटिस भेजा गया है।

विभिन्न कंपनियों के डिब्बा और पैकिंग बंद खाद्य पदार्थों को हलाल सर्टिफिकेट देने के मामले की जांच कर रही एसटीएफ द्वारा महमूद असद हुसैन मदनी को एक बार फिर से नोटिस देकर पूछताछ के लिए मुख्यालय आने को कहा गया है।

एसटीएफ द्वारा हलाल सर्टिफिकेट मामले को लेकर महमूद असद हुसैन मदनी से इसी साल के फरवरी महीने में पूछताछ की गई थी। लेकिन बताया जा रहा है कि उस समय उन्होंने एसटीएफ द्वारा पूछे गए कई सवालों का संतोष जनक जवाब नहीं दिया था और कुछ सवालों का जवाब देने के लिए मौलाना महमूद असद हुसैन मदनी ने कुछ वक्त देने की मांग की थी।

उल्लेखनीय है कि हलाल सर्टिफिकेट मामले को लेकर जांच कर रही एसटीएफ के डिप्टी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिंह की टीम ने इस मामले में चार आरोपियों मोहम्मद हबीब, मोहम्मद मुईदषीर, मोहम्मद ताहिर और मोहम्मद अनवर को फरवरी महीने में गिरफ्तार करने के बाद मौलाना महमूद असद हुसैन मदनी को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। मौलाना महमूद असद हुसैन मदनी से प्रमाण पत्र की वैधता के संबंध में एसटीएफ द्वारा काफी सवाल जवाब किए गए थे और मुंबई में हलाल काउंसिल आफ इंडिया के दफ्तर के बारे में भी मौलाना महमूद असद हुसैन मदनी से एसटीएफ द्वारा पूछताछ की गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top